हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मजीदपुरा के सादाब व चोरी के जेवर खरीदने वाले हापुड़ के सर्राफ की दिल्ली पुलिस को तलाश है। दिल्ली पुलिस ने हापुड़ पुलिस को सहयोग से मजीदपुरा में सादाब की तलाश में मंगलवार को छापा मारी भी की थी,परंतु वह नहीं मिला।
दिल्ली पुलिस के दरोगा ने बताया कि सादाब दिल्ली की पाश कालोनियों में हुई अनेक चोरियों में शामिल रहा है और उसने चोरी के जेवर हापुड़ के बाजार में बेचे है। सादाब का साथी भी हापुड़ का है।
मूंजी व्यापार व गुड़ व्यापार के कमीशन एजेन्ट से संपर्क करें: 9259066439, 9012655523
