गढ़मुक्तेश्वर, सीमन (ehapurnews.com): छह माह के लिए जिला बदर घोषित होने के बाद भी चोरी छिपे जनपद में रहने के आरोपी को गढ़ पुलिस ने दबोच लिया।
पुलिस के अनुसार गांव गढ़ावली के ओम प्रकाश को जिला बदर घोषित किया गया था परन्तु वह चोरी छिपे रह रहा था। पुलिस ने ओम प्रकाश को बृजघाट पुल से दबोच कर जेल भेज दिया।
हापुड़: Hungry Hippiee Restaurant दे रहे हैं 20% तक Discount!:



























