हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के कोरोना वायरस के संक्रमण के दोबारा फैलने के संकेत मिलने लगे हैं। बुधवार को 32 कोरोना मरीज मिलना इस बात की ओर संकेत करता है, यदि लोगों ने कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन नहीं किया और लापरवाह बने रहे तो संक्रमण की चेन तोड़ने में समय लग सकता है।
एक स्थान पर एक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद न तो अन्य सभी सदस्यों का कोरोना टैस्ट किया जा रहा है और न ही सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। यह भी लापरवाही ही है।
स्वीट्स शॉप, बैंक, कारखानों आदि में कार्यरत कर्मचारियों व मालिकों का कोरोना टैस्ट हुआ है, जहां एक-दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं परन्तु कुछ ऐसे भी प्रतिष्ठान हैं जहां स्वास्थ्य विभाग की नजर अभी तक नहीं गई है।
EHAPUR NEWS स्वास्थ्य विभाग का ध्यान इस ओर आकर्षित करता है, जहां कार्यरत कर्मचारियों का कोरोना टैस्ट अनिवार्य है। थाना बाबूगढ़ व सिम्भावली तथा गढ़मुक्तेश्वर के अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्जनों होटल, ढाबे व रेस्टोरेंट खुले हैं, जहां रोजाना हजारों राहगीर, यात्री खाद्य पदार्थों का सेवन करने हेतु रुकते हैं और एक-एक ठिकानों पर पर्याप्त कर्मचारी हैं तथा दुकानें लगी है। कर्मचारी अन्य प्रान्तों से लाए गए हैं। इन ठिकानों पर स्वास्थ्य विभाग का विशेष शिविर लगा कर कोरोना टैस्ट किए जाएं और कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन कराया जाए।
रेलवे रोड व फ्रीगंज पर उड़ी रही धज्जियां:
हापुड़ का रेलवे रोड व फ्रीगंज रोड भी इससे अछूता नहीं है, जहां कोविड-19 प्रोटोकोल की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। एक सर्वे में EHAPUR NEWS ने पाया है कि रेलवे रोड के वैलिंटीनो (एम.जी. के पास), मशाया (एम.जी. के प्रथम तल पर स्थित), फ्रीगंज रोड के फास्टफूड हब, अरोरा की रसोई, फैमिली रेस्टोरेंट, सड़क किनारे लगने वाले फास्टफूड के ठिकानों पर कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन नहीं हो रहा है। इन ठिकानों पर कार्यरत कर्मचारियों का कारोना टैस्ट होना जरुरी है।
Shashwat Fitness महिलाओं के लिए दे रहा खास ऑफर, कॉल करें: 9756765958:
