हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी रहा। शुक्रवार की दोपहर तक 18 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई है,जो इस प्रकार है। गांधी बाजार पिलखुवा में एक,रमपुरा हापुड़ में एक,जीएस कैंपस पिलखुवा में एक,बझैड़ा कला में एक, जैन गली कोठी गेट हापुड़ में एक, धौलाना में दो,पन्नापुरी हापुड़ में एक,गांव लुहारी में एक,सराय चांद खां हापुड़़ में एक,न्यू आलोक हापुड़ में एक, गांव वैट में एक,बदनौली में एक,जवाहर गंज हापुड़ में एक,आर्य नगर गढ़ में एक,जिंदल नगर में एक,हाजी पुर सिम्भावली में एक, सत्तीवाड़ा हापुड़ में एक। कोरोना संक्रमित मरीजों को आईसोलेट कर दिया गया है।
