जनपद हापुड़ में निराश्रित, असहाय व्यक्तियों एवं गरीब परिवार को भोजन का रेगुलर वितरण

0
753






जनपद हापुड़ में निराश्रित, असहाय व्यक्तियों एवं गरीब परिवार को भोजन का रेगुलर वितरण

हापुड़-कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु प्रदेश में जारी लॉकडाउन की स्थिति में निराश्रित,असहाय व्यक्तियों व परिवारों के भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए हैं। हापुड नगरीय सीमा के अंतर्गत मोहल्ला रामगढ़ी, शिवगढ़ी, रफीकनगर मजीदपुरा, प्रीत विहार व आनंद विहार के पात्रों हेतु हापुड़ पिलखुआ विकास प्राधिकरण द्वारा आनंद विहार कम्युनिटी सेंटर में कम्युनिटी किचन द्वारा पकाया गया भोजन का पैकेट लंच, डिनर के रूप में लगभग 700 व्यक्तियों को प्रतिदिन वितरित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त हापुड़- पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा 12 किलोग्राम का पैकेट जिसमें 5 किलोग्राम आटा, 2 किलोग्राम चावल, 1 किलोग्राम दाल, एक किलोग्राम नमक, 2 कि0ग्रा0 आलू, आधा लीटर सरसों तेल, 100-100 ग्राम हल्दी, धनिया, मिर्च पाउडर अति गरीब परिवार को चिन्हित करते हुए अब तक 270 राशन पैकेट का वितरण किया जा चुका है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here