हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गंगा एक्सप्रेसवे जनपद हापुड़ के अनेक गांवों से गुजरेगा जिससे लोग लाभान्वित होंगे।
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण यूपीडा ने गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के निर्माण के लिए क्रय प्रस्तावित भूमि वाले निम्र गांव में है।
हापुड़ तहसील के गांव उदयपुर,औरंगाबाद,आगापुर सराय,मुराद अल्लीपुर,गोहरा आलमगीरपुर, माधापुर मौज्जमपुर,हाजीपुर तथा गढ़मुक्तेश्वर तहसील के दत्तियाना,पीरनगर, हिम्मतपुर,राजपुर,सिम्भावली फरीदपुर,सिखैड़ा मुरादाबाद, मुरादपुर,बंगौली,आलापुर,किरावली बांगर,शंकरटीला,सिंगनपुर, बहादुरगढ़,आलमनगर, बरारी, भैनासदरपुर,चुचावली,जखैड़ा रहमतपुर,चांदनेर,बहापुरा ठेरा,भदस्याना, रजापुर है।
एक्सप्रेस वे के लिए जनपद हापुड़ की दो तहसीलों के 29 गांवोंं की 418.692 हैक्टेयर जमीन खरीदी जानी है। इसमें हापुड़ तहसील के सात गांव तथा गढ़ तहसील के 22 गांव शामिल हैं। जनपद हापुड़ में गंगा एक्सप्रेस वे की लम्बाई 32 कि.मी. है।
बता दें कि मेरठ से प्रयागराज तक 596 कि.मी. लम्बे एक्सप्रेसवे का निर्माण यूपीडा को सौंपा गया है। इस पर करीब 34 हजार करोड़ रुपए की लागत आएगी।
ये भी देखें:हापुड़ : डोसा प्लाजा पर दुकानदार ने ग्राहकों को पीटा
अब घर बैठे कराएं हैल्थ चैकअप, कॉल करें: 9675655656
