जनपद में दो अप्रैल गुरुवार को पहला कोरोना पॉसिटिव केस सामने आया। जनपद की तहसील धौलाना के गांव हावल में थाईलैंड के 71 वर्षीय नागरिक जिसका नाम दाहा है वह कोरोना संक्रमित पाया गया है। जिसके बाद उपजिला मजिस्ट्रेट विशाल यादव ने प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाके को अस्थायी रूप से सील कर दिया है।
दरअसल निज़ामुद्दीन में आयोजित तब्लीगी जमात में थाईलैंड का नागरिक दाहा भी शामिल हुआ था जिसके बाद वह 19 मार्च को हापुड़ जिले में आया। जिले में दाखिल होने के बाद प्रशासन से आंख मिचौली का खेल खेलते हुए थाई नागरिक दाहा धौलाना तहसील के हावल गांव के मदरसे में छिपकर रहने लगा। प्रशासन ने खेल को खत्म करते हुए 31 मार्च को दाहा को पकड़ उसका मेडिकल टेस्ट कराया और मेडिकल में पॉसिटिव रिपोर्ट आने से प्रशासन में हड़कप मच गया है। 31 मार्च को मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। खबर लिखे जाने तक दो संदिग्धों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
पिलखुवा: गांव कमालपुर पहुंचा अग्निवीर मोईन चौधरी का पार्थिव शरीर
🔊 Listen to this हापुड़, सीमन / रियाज अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र के गांव कमालपुर के वीर सपूत 24 वर्षीय मोईन चौधरी पुत्र जाकिर चौधरी का अंबाला…
Read more






















