हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमण से अब तक 63 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्राप्त सूचना के अनुसार रविवार को धौलाना के गांव निधावली निवासी एक 52 वर्षीय महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। महिला की कोरोना रिपोर्ट 23 दिसंबर को पॉजिटिव प्राप्त हुई थी जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए सरस्वती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार महिला दूसरी बीमारियों से भी पीड़ित थी।
