जनपद में 12 स्थानों से हटाई गई सील

0
381









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के कारण सील किए गए इलाकों को जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से बुधवार को अनसील कर दिया यानि के प्रतिबंधि इलाकों से सील हटा दी गई है। कोविड-19 की गाइड लाइन का सभी को पालन करना अनिवार्य है। ये इलाके है। राजीव नगर गढ़मुक्तेश्वर,कोटला मेवातियान हापुड़,सर्वोदय नगर गढ़ रोड हापुड़, हर्ष विहार हापुड़, गंाव सबली हापुड़, गांव पटना हापुड़, मंसूरपुर, ककराना, हसनपुर, शिवाजी नगर पिलखुवा, राजीव विहार हापुड़, रिफ्यूजी कालोनी गढ़मुक्तेश्वर।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here