जनपद में मिले 42 टीबी रोगी

0
166






हापुड़, सीमन :  जनपद हापुड़ में टीबी रोगियों की खोज के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत टीबी रोगियों की संख्या  रोजाना बढ़ती ही जा रही है।
     मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.रेखा शर्मा की अगुवाई में जनपद में चलाए जा रहे दस दिवसीय सघन टीबी रोगी खोज अभियान के दसवें  दिन शुक्रवार को 58 टीमों ने 2784 घरों मेें जाकर 15232 लोगों से टीबी रोग के लक्षणों के बारे में बातचीत की जिनमें से सम्भावित 47 रोगियों का बलगम परीक्षण हेतु एकत्र किया गया जिनमें से 6 रोगियोंं में टीबी रोग की पुष्टि हुई है जिनका उपचार तुरंत प्रारंभ कर दिया गया। अभियान के दौरान टीबी रोगियों की संख्या बढ़ कर 42 हो गई है। 
       मुख्य चिकित्सक अधिकारी डा.रेखा शर्मा ने बताया कि सम्भावित रोगियों के बलगम परीक्षण के बाद अब तक 42 मरीजों में टीबी की पुष्टि हुई है जिनका तुरंत उपचार प्रारंभ कर दिया गया। जिला क्षय रोग अधिकारी डा.राजेश सिंह की अध्यक्षता में समन्वयक सुशील चौधरी , मनोज कुमार , हसमत अली ,ब्रिजेश कुमार, हरीश चंद व सतेंद्र कुमार के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
हापुड़ में स्वास्थ्य कर्मी टीबी रोगियों को खोजते हुए। (छाया:सीमन)





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here