हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला शुक्रवार की दोपहर तक 10 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई है,जो इस प्रकार है। राधापुरी हापुड़ में एक,जैन गली हापुड़ में एक, रविदास चौक गढ़ में एक,रेलवे रोड पिलखुवा में एक,जीएस कैम्पस पिलखुवा में एक,धौलाना में तीन,हापुड़ में एक,सीएससी धौलाना में एक । कोरोना संक्रमित मरीजों को आईसोलेट कर दिया गया है।
आज का OFFER:* Discount के साथ गाड़ी की डेंटिंग पेंटिंग कराने के लिए कॉल करें : 6397029177, 9759699022, 7417094122
