चार लाख की शराब के साथ दो दबोचे

    0
    569








    सिम्भावली, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान एक सैंट्रो कार से चार लाख रुपए मूल्य की तस्करी की शराब बरामद की है। पुलिस ने दो आरोपियों को मौके से पकड़ लिया। जबकि दो अन्य पुलिस पकड़ से बाहर हैं।
    पुलिस ने बताया कि सोमवार की रात को पुलिस राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर गांव सिखैड़ा के पास वाहनों की चैकिंग कर रही थी कि एक सैंट्रो कार से पुलिस को 439 अंग्रेजी शराब की बोतलें हाथ लग गई। ये बोतलें प्लास्टिक के ग्यारह कट्टों में भरी थी और हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही थी। पुलिस ने गढ़मुक्तेश्वर के आदर्श नगर मौहल्ला कपिल तथा स्याना थाना के गांव चांदपुर के सुनील को गिरफ्तार कर लिया। हरियाणा के वीरपाल व मोनू मलिक पुलिस पकड़ से बाहर है।
    पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि नकली शराब का कारोबार हम दोनों व हमारे साथी वीरपाल यादव निवासी डबुआ कालोनी फरिदाबाद हरियाणा तथा मोनू मलिक निवासी सोनीपत हरियाणा नकली रैपर छापते है तथा इन शराब की बोतलों पर चिपकाकर बोतलों में नकली शराब भरकर असली के रुप में बेचते है।

    पुरानी कार बेचने के लिए कॉल करें : 7500700019





    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here