गौशाला का लेंटर गिरने से भगदड़

0
1030






गढ़मुक्तेश्वर, सीमन (ehapurnews.com): समीप के गांव लुहारी में एक नवनिर्मित धर्मशाला के बीम का लैंटर शनिवार की सुबह भरभरा कर नीचे आ गिरा जिससे एक बार तो भगदड़ मच गई। इस हादसे में किसी की जान को हानि नहीं हुई है।
करीब एक पखवाड़ा पहले धर्मशाला में बीम का लेंटर लगाया गया था। शनिवार की सुबह मजदूर जब लेंटर खोल रहे थे,तो लेंटर अचानक नीचे आ गिरा और भगदड़ मच गई।
नागरिक लेंटर गिरने का कारण घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग बता रहे है। हादसे के दौरान मौके पर कार्य कर रहे मजदूर भाग खड़े हुए।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here