शहर कोतवाल अविनाश गौतम ने तीन सगे भाईयों को गैंगस्टर अधिनियम के तहत निरुद्ध किया है। तीनों सगे भाइयों पर संगठित गिरोह बनाकर समाज में लोगों को भयभीत करके धोखाधड़ी जैसे अपराध करने का आरोप है।
आरोपी हापुड़ के मौहल्ले शिवपुरी के जगदीश प्रसाद के बेटे कृष्ण कुमार अग्रवाल, रजनीश अग्रवाल व सुनील अग्रवाल है। आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी की धारा के अन्तर्गत तीन मुकद्दमे पहले ही दर्ज है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी फरार हैं और घर पर ताला लटका है।