गुरुवार को डीएम होंगी जिला पंचायत प्रशासक

0
643









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला पंचायत हापुड़ की चेयरमैन अमृता कुमार व सभी सदस्य बुधवार की मध्य रात्रि के बाद भूतपूर्व हो जाएंगे और गुरुवार,14 जनवरी-21 की सुबह जिलाधिकारी प्रशासक होंगी।
जिला पंचायत अधिनियम 1961 की धारा-21 की उपधारा 3क में जिला पंचायत का कार्यालय पूरा होने के बाद निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होने या छह माह की अवधि तक जिलाधिकारी को प्रशासक नियुक्त किया जाता है।
बता दें कि जिला पंचायत हापुड़ की प्रथम बैठक 14 जनवरी-2016 को आहुत की गई थी। जिला पंचायत का कार्यकाल 13 जनवरी-2021 का ेपूरा हो जाएगा।

EHapur News के पाठकों के लिए विशेष ऑफर, शॉपिंग पर पाए 500/- की छूट





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here