गढ़मुक्तेश्वर, सीमन/विनोद गुप्ता (ehapurnews.com): यहां अल्लाबख्शपुर टोल के पास जंगल से पुलिस ने एक वृद्ध का शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
पुलिस ने मृतक की शिनाख्त जेब से मिले आधार कार्ड से जनपद बागपत के गांव खेकड़ा के नैन सिंह के रुप में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मूंजी व्यापार व गुड़ व्यापार के कमीशन एजेन्ट से संपर्क करें: 9259066439, 9012655523
