खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम की जबरदस्त छापेमारी

0
620
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








हापुड़, सीमन  (ehapurnews.com):दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी अदिति सिंह के निर्देशन में सोमवार की शाम खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन हापुड़ की टीम ने हायेवलूप लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड गालन पिलखुवा के वेयरहाउस पर छापेमारी करके देसी घी के 4 नमूने,सरसों के तेल के 4 नमूने,कुकिंग फैट का एक नमूना ,काजू का एक नमूना एवं अरहर की दाल का एक नमूना संग्रहित किया गया, साथ ही 111 किलो देसी घी एवं 30 किलो कुकिंग फेट एव 30 किलो अरहर की दाल सीज की। उपरोक्त सभी 11 नमूनों को जांच हेतु राजकीय लैब भेजा गया है। यह कार्यवाही आगे जारी रहेगी। जानकारी जिला अभिहित अधिकारी पवन कुमार ने दी।

एक फोन पर घर बैठे मंगाए ताजी सब्जी, सफल मटर, पनीर, सोयाबीन, चाप, आईस्क्रीम, दूध, कोल्डड्रिंक. कॉल करें: 8650607033. FREE HOME DELIVERY