कोरोना से निबटने हेतु जिला प्रशासन ने उठाएं सुरक्षात्मक कदम
हापुड़, सीमन : जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस से निबटने हेतु अनेक सुरक्षात्मक कदम उठाए है और लोगों को चेतावनी दी है कि आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी करने वालों तथा अफवाहें फैलाने वालों किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय पर एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जो 31 मार्च तक 24 घंटे संचालित रहेगा।
अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव ने बताया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर एक नियंत्रण कक्ष कमरा नम्बर-1 में स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष संख्या-0122-2304834 है, यह नियंत्रण कक्ष 24 घंटे काम करेगा। जनपद के तीन अधिकारी एस डी एम पंकज कुमार सक्सैना ,खनन अधिकारी पी एस राम बरन, नगर शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह प्रभारी नियुक्त किए गए है। इसके अतिरिक्त राजस्व विभाग,नगर पालिका हापुड़,विद्युत विभाग, चिकित्सा व जिला पूर्ति विभाग के कर्मचारियों की राउंड दा क्लाक ड्यूटी लगाई गई है।
हापुड़ में बाहर से आने वाले व्यक्तियों को संक्रमण से बचाने हेतु जनपद में 141 बैड के रैन बसेरे स्थापित किए गए है। नगर पालिका हापुड़ के अंतर्गत ईदगाह रोड पर 100 बैड, नगर पालिका पिलखुवा के अंतर्गत रेलवे स्टेशन पर 10 बैड, नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर के तहसील चौपला पर 6 बैड तथा ब्रजघाट पर 15 बैड, नगर पंचायत बाबूगढ़ के अंतर्गत बारात घर पर 10 बैड स्थापित किए गए है। इन रैन बसेरों में कोई भी निराश्रित व्यक्ति ठहर सकता है। रैन बसेरों पर बिजली, पानी, खाद्य सामग्री, शौचालय आदि की विशेष व्यवस्था की गई है।
हापुड़ में स्थापित रैनबसेरा। (छाया:सीमन)
Home Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़ कोरोना से निबटने हेतु जिला प्रशासन ने उठाएं सुरक्षात्मक कदम