हापुड़, सीमन : कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप के कारण शासनादेश पर मार्च माह के तीसरे मंगलवार को हापुड़ में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन नहीं किया गया। समाधान दिवस पर अधिकारियों व फरियादियों की कुर्सियां खाली पड़ी रहीं।
सम्पूर्ण समाधान स्थल पर प्रशासन की ओर से दो-तीन बाबूओं को तैनात किया गया जिन्होंने समाधान दिवस पर स्थल पर पहुंचने वाले फरियादियों के प्रार्थना पत्रों को लिया। बाबूओं ने फरियादियों को बताया कि कोरोना के कारण प्रदेश सरकार ने सम्पूर्ण समाधान दिवस को स्थगित कर दिया है जिन फरियादियों के प्रार्थना पत्र आज यहां प्राप्त हुए है उन्हें सम्बधित विभाग को भेज दिया जाएगा। विभाग के आला अफसर समय अवधि में पूर्ण गुणवत्ता के साथ फरियादियों की समस्याओं का निबटारा कर फरियादी को सूचित करेंगे।