हापुड़,सीमन( ehapurnews.com ): जिले के समस्त किसान संगठनों की मीटिंग मंगलवार को ग्राम श्यामपुर में चौधरी नरेंद्र सिंह के आवास पर हुई जिसमें आगामी 5, नवंबर 2020 को अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के तत्वावधान में किसान विरोधी कानूनों को खारिज कराने व एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून बनवाने की मांग को लेकर सरदार वीएम सिंह के आव्हान पर देशव्यापी किसानों का चक्का जाम होने के आयोजन में यह बैठक की गई। बैठक में सभी संगठनों की सहमति से निर्णय लिया गया कि हापुड़ जिले में पुराने टोल टैक्स के स्थान ततारपुर बाईपास निकट काली नदी के स्थान पर किसान 5 नवंबर को दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चक्का जाम करेंगे।वह अपनी मांगों को लेकर प्रशासन अधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे। यह चक्का जाम शांतिपूर्ण और करोना वायरस के चलते हुए 2 गज की दूरी कानून की गाइडलाइन का पालन करते हुए यह प्रोग्राम किया जाएगा। बैठक में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन राष्ट्रीय सैनिक संस्था अखिल भारतीय किसान प्रधान संगठन अखिल भारतीय किसान महासभा अखिल भारतीय जाट संघर्ष समिति राष्ट्रीय विकास संस्था कनिषा वेलफेयर काव्या सेवा समिति आदि संगठनों ने बैठक में भाग लेकर किसानों की लड़ाई लड़ने के लिए सहमति जताई कि सब संगठन एक होकर अपने जिले की लड़ाई को लड़ेंगे बैठक में राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी इंडियन मेन नर्सरी एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव मुकुल त्यागी, राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के मेरठ मंडल के युवा के अध्यक्ष परविंदर ढिल्लों सरदार अमरीक सिंह,सरदार सतनाम सिंह ,अनिल कुमार,ठाकुर चन्द्रभान सिंह तोमर, वीरेश चौधरी, तरूण चौधरी ,भोला सिंह आदि किसान मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदार बलविंदर सिंह व संचालन मुकुल त्यागी एडवोकेट ने किया।
Car Service पर पाएं भारी डिस्काउंट, अभी कॉल करें : 6397029177, 9759699022, 7417094122
