हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ के सपा नेताओं ने जिला प्रशासन से विद्युत द्वारा किए जा रहे किसानों के उत्पीडऩ को रोकने की मांग की है।
सपा छात्र सभा के प्रदेश सचिव दयाल व सपा प्रबुद्ध सभा हापुड़ के पूर्व जिलाध्यक्ष शुभम गुप्ता,कपिल सेनी,विकास कुमार आदि ने बुधवार को यहां प्रशासनिक अफसर को एक ज्ञापन दिया और कहा कि किसानों का गन्ना भुगतान अटका पड़ा है,परंतु बिजली विभाग बिजली बिल की आड़ में किसानों का उत्पीडऩ कर रहा है। उन्होंने बिजली बिल अदायगी स्थगित करने की मांग की है।
IPL Fans के लिए खुशखबरी SHREE RATHNAM ने मैच देखने के लिए लगाया प्रोजेक्टर: अभी टेबल बुक करने के लिए कॉल करें: 8810077771, 8810177771.
