हापुड़, सीमन : थाना बाबूगढ़ के अंतर्र्गत कुचेसर चौपाल के रेलवे रोड की एक किराना दुकान से बाइक पर सवार दो बदमाश करीब तीस हजार रुपए मूल्य का गुटखा चोरी कर ले गए। व्यवसायी राहुल गुप्ता ने बताया कि उसकी दुकान व घर पास-पास है। दुकान पर किराना सामान व गुुटखा आदि की बिक्री होती है। एक बाइक पर सवार दो बदमाश आए और वे मौका लगते ही चुपचाप तीस हजार रुपए मूल्य के गुखटे का बोरा बाइक पर लाद कर ले गए। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। राहुल ने चोरी की सूचना पुलिस को दी है।