हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में विभिन्न संगठनों द्वारा आयोजित किए जा रहे धरना प्रदर्शन के दृष्टिगत जनपद में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनपद हापुड़ को तीन जोन में विभक्त कर प्रत्येक जोन में चार-चार सैक्टर बनाए गए है। प्रत्येक सैक्टर में मैजिस्ट्रेट तैनाती की गई है। प्रथम जोन के अंतर्गत हापुड़ तहसील में उपजिला मैजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश समस्त हापुड़ तहसील क्षेत्र,रेणुका दीक्षित तहसीलदार कोतवाली हापुड़ नगर,गजेंद्र सिंह तहसीलदार थाना हापुड़ देहात, नायब तहसीलदार पुष्पांकर देव थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के मैजिस्ट्रेट होंगे। इसी प्रकार द्वितीय जोन गढ़ तहसील में उपजिला मैजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर गढ़ तहसील, सुरेंद्र प्रताप यादव तहसीलदार गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली, अरविंद कुमार खंडविकास अधिकारी थाना सिम्भावली, नितिन कुमार नायब तहसीलदार थाना बहादुरगढ़ मैजिस्टे्रट होंगे। तृतीय जोन तहसील धौलाना में उपजिला मैजिस्ट्रेट अरविंद द्विवेदी धौलाना तहसील क्षेत्र, संजय सिंह तहसीलदार पिलखुवा कोतवाली,निशांत पांडे खंडविकास अधिकारी थाना धौलाना,सुश्री वैशाली अहलावत नायब तहसीलदार थाना हाफिजपुर के मैजिस्ट्रेट होंगे। अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव को जनपद हापुड़ का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
