कमला अग्रवाल स्कूल की बालिकाओं ने बाजी मारी

0
1204








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): 61 वें पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका विषय पर एक वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें हापुड़ के तीन विद्यालयों से बीस छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और विषय के पक्ष-विपक्ष में विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता का निर्णय डा.प्रीति कोशिक, डा.चेतना तायल व पुलिस क्षेत्राधिकारी एसएन वैभव पांडे ने दिया।
ताराचंद इंटर कालेज हापुड़ की स्वर्णिम कौशिक ने विषय के पक्ष में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा कमला अग्रवाल बालिका कालेज की कुमारी तुबा ने द्वितीय स्थान तथा विषय के विपक्ष में कमला अग्रवाल बालिका कालेज की कुमारी अक्षी त्यागी ने प्रथम तथा कुमारी हिमांशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन यातायात पुलिसकर्मी राकेश शर्मा ने किया। इस मौके पर सीओ,एसएन वैभव पांडे ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण है।

BUY FOUR GET ONE FREE: चार Pizza खरीदने पर एक Pizza FREE! अभी कॉल करें: 8979755041, 7055225333, 9286667087





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here