हापुड़, सीमन : जिला पंचायत हापुड़ के सदस्य व भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्णकांत हुण ने राजस्व विभाग द्वारा वर्षा व ओलावृष्टि से हुए फसल के नुकसान के आंकलन पर असंतोष व्यक्त किया है और उन्होंने कृषि विभाग के विशेषज्ञ दल से प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की आंकलन की मांग की है।
उन्होंने जिलाधिकारी हापुड़ को लिखे एक पत्र में कहा है कि 13 मार्च को जनपद हापुड़ में हुई भारी वर्षा व ओलावृष्टि से गांव धनावली अट्टा, हरनाथपुर कोटा, मुज्जफरा बागड़पुर, भाड़ली, आरिफ पुर सरावनी तथा मुक्तेश्वरा आदि गांवों मेें ेेगेहूं, सरसों, आलू ,मटर आदि फसलों का 60 प्रतिशत से अधिक नुकसान हुआ है। अफसोस इस बात का है राजस्व विभाग की टीम ने घर बैठकर ही 15-20 प्रतिशत फसल नुकसान की खबर शासन को भेज दी। उन्होंने फसल नुकसान का पुण्य सर्वे कराने की मांग है और कहा है कि पीडि़त किसानों को आर्थिक मदद दी जाए।