उद्यमी शोषण बर्दाश्त नहीं करेंगे

0
587









हापुड़, सीमन(ehapurnews.com ):इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन हापुड़ की बोर्ड बैठक शुक्रवार को यहां चैप्टर चेयरमैन प्रमोद गोयल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि उद्यमी किसी भी कीमत पर शोषण व उत्पीड़न सहन नहीं करेंगे।
मीटिंग में जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से प्रदेश सरकार के द्वारा नए उद्योगों को लगाने में बढ़ावा देने के लिए जिन योजनाओं का शुभारंभ किया गया है, उनसे अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए रणनीति तय की गई।
मीटिंग में धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया को स्वच्छ, सुंदर , हरित एवं रात्रि में उचित प्रकाश व्यवस्था एवं सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए वाइस चेयरमैन राजेंद्र गुप्ता को जिम्मेदारी सौंपी गई।
मीटिंग में सचिव शांतनु सिंघल ने बताया कि धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में लगभग सभी इकाइयां सभी संबंधित विभागों के नियम का पालन करके ही चलाई जा रही हैं, यदि उसके बाद भी किसी भी विभाग के अधिकारी उद्यमियों का शोषण करने की नियत से नियमों को ताक पर रखकर परेशान करेंगे, तब एसोसिएशन इस प्रकार का कोई शोषण किसी भी उद्यमी के लिए बर्दाश्त नहीं करेगी एवं उसकी शिकायत लखनऊ मुख्यालय तक की जाएगी।
कोषाध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर नए सदस्यों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है, इस सत्र में हमारी एसोसिएशन में अब तक की सर्वाधिक सदस्यों की संख्या इस साल दर्ज की जाएगी।
पिछले कुछ दिनों में आईआई ए के एक सदस्य एवं कुछ सदस्यों के परिवार जनों की जीवन क्षति हुई, जिसके लिए सभी बोर्ड सदस्यों ने 2 मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना कर मीटिंग का समापन किया गया।
मीटिंग में उपस्थित सभी बोर्ड सदस्यों ने वर्तमान टीम की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की। मीटिंग में अभिषेक मित्तल, सौरभ अग्रवाल, प्रतीक जैन, प्रशांत मित्तल, नीरज गुप्ता, कपिल अरोड़ा, गौरव अग्रवाल, लवली गुप्ता, सतीश बंसल, संजीव जुनेजा, राजेंद्र गुप्ता एवं अतुल गोयल ने भाग लिया।

एक फोन पर घर बैठे मंगाए ताजी सब्जी, सफल मटर, पनीर, सोयाबीन, चाप, आईस्क्रीम, दूध, कोल्डड्रिंक. कॉल करें: 8650607033. FREE HOME DELIVERY





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here