हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट पुलिस ने ई रिक्शा लुटेरों के एक ऐसे ट्रेनिंग स्कूल का पर्दाफाश किया है, जहां बदमाश ई-रिक्शा लूटने की ट्रेनिंग लेकर, ई रिक्शा लूटने की घटना को अंजाम देते थे। इस ट्रेनिंग स्कूल से करीब दो सौ बदमाश प्रशिक्षण लेकर ई रिक्शा लूट के धंधे में लगे है। इस ट्रैनिंग स्कूल से प्रशिक्षित आठ बदमाशों को थाना सिहानी गेट पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
थाना सिहानी गेट के पुलिस प्रभारी निरीक्षक प्रदीप त्रिपाठी के अनुसार पकड़े गए बदमाशों के पूछताछ क दौरान इस बात का खुलासा हुआ है कि वे ई रिक्शा लूटन के साथ-साथ ट्रेनिंग स्कूल भी चलाते है। गैंग में नए सदस्य को शामिल कर उसे इस बात की ट्रैनिंग दी जाती थी कि अपने साथ महिला को शामिल कर ई रिक्शा किराए पर लो और फिर चालक को शीतल कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला कर उसे बेहोश कर दो। इसके बाद ई रिक्शा ले उड़े। नए ट्रेनर को कम से कम पांच वारदातों में साथ रखा जाता था। नया ट्रेनर कम से कम एक माह में टेंड हो जाता था।
पुलिस के अनुसार ई रिक्शा लुटेरों के ट्रैनिंग स्कूल से प्रशिक्षण प्राप्त करीब दो सौ बदमाश पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में फैले है जिन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा रहे है।