आलोक,ज्ञानलोक,जवाहर गंज सहित,31 कोरोना मरीज मिले

0
1227






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लोगों की लापरवाही के कारण जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमित मरीजों का आकड़ा एक बार फिर बढऩे लगा है। जनपद हापुड़ में गुरुवार की शाम तक 31 कोरोना संक्रमण मरीज मिले है। छिजारसी में एक,आदर्श नगर हापुड़ में दो,पुलिस पिलखुवा में एक,कपूरपुर में एक,अपना घर कालोनी हापुड़ में एक,कोठी गेट हापुड़ में तीन,सपनावत में एक,प्रीत विहार हापुड़ में एक,गांव रामपुर में एक,ज्ञानलोक हापुड़ में एक,आलोक कालोनी हापुड़ में एक, जवाहर गंज हापुड़ में दो,बाबूगढ़ में एक,शक्ति नगर हापुड़ में एक,निजामपुर में एक,मठमलियान पिलखुवा मेंं एक,नवरंगपुरी पिलखुवा में एक,असगर पुरा हापुड़ में एक,मैन बाजार गढ़ में एक,हरोड़ा मोड़ सिम्भावली में छह,गांव धौलाना में एक,मठैया जाटान पिलखुवा में एक। कुल मिला कर 31 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हंै। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के कारण कोविड-19 की गाइड लाइन का सभी को पालन करना अनिवार्य है।

ये भी पढें।

आज का OFFER:
Car Service पर पाएं भारी डिस्काउंट, अभी कॉल करें : 6397029177, 9759699022, 7417094122





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here