हापुड़, सीमन(ehapurnews.com): हापुड़ में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (युवा प्रकोष्ठ) श्रीनगर सुधार समिति (2006) के संयुक्त तत्वाधान में धनतेरस के उपलक्ष में श्री नगर,पटेल नगर,राम गंज, रेलवे रोड एरिया में आम आदमी पार्टी चुनाव चिन्ह झाड़ू , सैनिटाइजर, पेपर शॉप, और मास्क आदि का वितरण किया गया ।
इस मौके पर हापुड़ नगर अध्यक्ष टीकाराम, मयंक सोलंकी, रोहित, आदित्य, राज कुमार शर्मा, रजत शर्मा आदि शामिल थ
