अन्त्योदय कार्ड धारकों को निशुल्क खाद्यान्न
हापुड़, सीमन: जिलाधिकारी हापुड़ ने जनपद के समस्त नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र के उचित दर विक्रेताओं से कहा कि माह अप्रैल 2020 हेतु आवंटित खाद्यान्न का उठान कर उसका सत्यापन कराने के उपरांत आगामी 1 अप्रैल 2020 से नामित नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में जनपद के समस्त अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किलोग्राम खाद्यान्न (20 किलोग्राम गेहूं व 15 किलोग्राम) चावल नि:शुल्क वितरित करेंगे। इसी प्रकार मनरेगा जॉब कार्ड धारकों जो पंजीकृत एवं क्रियाशील हैं तथा श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिक एवं दिहाड़ी मजदूर जिनका पंजीयन हो रखा है तथा उनके पास किसी भी प्रकार का अंत्योदय व पात्र गृहस्थी योजना का राशन कार्ड है को भी नि:शुल्क खाद्यान्न नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में वितरित कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। अंत्योदय कार्ड धारकों को उपरोक्त अनुसार तथा पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को 5 किलोग्राम प्रति यूनिट (3 किलोग्राम गेहूं व 02 किलोग्राम चावल) वितरित किया जायेगा। शेष पात्र गृहस्थी कार्डधारक पूर्व की भांति अपना खाद्यान्न प्राप्त करते रहेंगे। संबंधित कार्डधारक उचित दर की दुकान पर भीड़ में इकट्ठे नहीं होंगे तथा कार्ड धारकों के मध्य उचित दूरी बनाए रखने हेतु संबंधित नोडल अधिकारी एवं उचित दर विक्रेता द्वारा इसका ध्यान रखा जाए। सर्वप्रथम अंत्योदय कार्ड धारकों को, उसके उपरांत मनरेगा जॉब कार्ड धारक, श्रम विभाग में पंजीकृत एवं पंजीकृत दिहाड़ी मजदूरों को खाद्यान्न का वितरण कराया जायेगा। उसके उपरांत शेष पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को नियम अनुसार खाद्यान्न वितरित किया जायेगा। किसी भी दशा में उचित दर विक्रेता के पास एक साथ 5 कार्ड धारकों से अधिक कार्ड धारक उपस्थित नहीं रहेंगे तथा एक-एक मीटर दूरी पर गोले बनाए जाएंगे।साथ ही विक्रेता अपने यहां साबुन, पानी, सैनिटाइजर आदि की पर्याप्त उपलब्धता भी सुनिश्चित करेंगे। यह जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार द्वारा दी ।