हापुड़ में 11 कोरोना मरीज मिले

0
954







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला गुरुवार की शाम तक जारी रहा और 11 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई है,जो इस प्रकार है। गांव रामपुर हापुड़ में एक,गांव हसनपुर में एक,सिरोधन में एक,घास मंडी पिलखुवा में एक,अहमद नगर दादरी में एक,मोहन नगर पिलखुवा में एक,देवलोक कालोनी हापुड़ में दो,आदर्श नगर हापुड़ में एक,शास्त्री नगर हापुड़ में एक, मौहल्ला गढ़ी पिलखुवा में एक । कोरोना संक्रमित मरीजों को आईसोलेट कर दिया गया है।

CCTV कैमरे और GPS ट्रैकर लगवाने के लिए संपर्क करें: TRACKCOP: 8979003261, 8126293996






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here