हापुड़ बना कुबेरों का गढ़

0
74980
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ कुबेरों का गढ़ बना है, जिस कारण आयकर, प्रवर्तन निदेशालय की निगाहें इस ओर टिकी है। ये दोनों विभाग जनपद हापुड़ के दर्जनों व्यापारियों के आवास पर ठिकानों पर छापामारी करके कई करोड़ रुपए आयकर के वसूल चुका है और यह जांच अभी भी जारी है।
जनपद के विभिन्न थानों में ऐसे सैकड़ों लोगों के विरुद्ध मुकद्दमें दर्ज किए है जिन्होंने अवैध तरीके से अथाह सम्पत्ति एकत्र की है। इनमें शामिल हैं मांस कारोबारी,जुए,सट्टे व क्रिकेट सटोरिए तथा लाटरी बाज। कई तो गैंगस्टर एक्ट के तहत जेल में बंद हैं और कई पर पुलिस नजर टिकाए है।
जनपद हापुड़ के थानों में ऐसी अनेक एफ.आई.आर दर्ज हैं जिनमें उल्लेख किया गया है कि उनके साथ अमुक ने 50 लाख से करोड़ों रुपए की ठगी कर ली या आरोपी ने हड़प्प लिए। आखिर यह पैसा कहां से आया और कहां गया।
यदि रजिस्ट्री कार्यालय पर नजर डालें तो पता चलता है कि कई-कई करोड़ रुपए की बिल्डिंगों के बैनामे सहज ही हुए हैं। यदि आईटी और ईडी इस ओर नजर घुमा लें तो बहुत बड़ा राजस्व सरकार को मिल सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here