हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर बुधवार को बाइक और छोटा हाथी की ज़बरदस्त टक्कर हो गई। सड़क हादसा इतना भयंकर था कि 35 वर्षीय बाइक सवार ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।
मृतक हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर टायर में पंचर लगाने का कार्य करता था। मला बुधवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे का है। जब हापुड़ से अपने घर गांव सादिकपुर जा रहे बाइक सवार रविंद्र उर्फ भूरे की टक्कर सामने से आ रहे छोटा हाथी से हो गई। टक्कर के बाद बाइक सवार रविंद्र को पहले खान अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे देव नंदिनी अस्पताल रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान रविंद्र ने दम तोड़ दिया। फिलहाल बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने छोटा हाथी कब्जे में ले लिया है। आपको बता दें कि मृतक के पांच बच्चे थे जिसमें से एक बेटी दिव्यांग है।
Home Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़ VIDEO: हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर सड़क हादसे में बाइक सवार की...