यूपी में शादी समारोह में शामिल हो सकेंगे सिर्फ 100 लोग

0
1617
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








हापुड़/लखनऊ: सीमन/शिराज अहमद (ehapurnews.com): कोरोना वायरस ने एक बार फिर पैर पसारने शुरु कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने संक्रमण को काबू में करने के लिए शादी समारोह समेत सामूहिक आयोजनों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शादी-समारोहों में सिर्फ 100 लोगों के शामिल होने के निर्देश दिए हैं। शनिवार रात टीम-11 के साथ हुई सीएम योगी की समीक्षा बैठक के दौरान ये फैसला लिया गया है। बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश में शादी समारोह आदि में 200 व्यक्तियों के शामिल होने की छूट थी जिसे घटाकर 100 करने के निर्देश दिए गए हैं। गृह विभाग ने इसके आदेश जारी करने की तैयारी भी शुरू कर दी है। 

Car Service पर पाएं भारी डिस्काउंट, अभी कॉल करें : 6397029177, 9759699022, 7417094122: