परिवहन विभाग ने महिलाओं को किया जागरूक

0
287
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

हापुड़,सीमन (सू0वि0)(ehapurnews.com): हापुड़ जनपद में महिलाओं तथा बालिकाओं के विरुद्ध हिंसा की रोकथाम के लिए गुरुवार को सहायक सम्भागीय परिवहन हापुड़ के सभागार में आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम में एआरटीओ प्रशासन महेश शर्मा, एआरटीओ प्रवर्तन राजेश श्रीवास्तव के द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम में उपस्थित रोड़वेज, ओला, उबर, आॅटो और टैम्पो के चालक व परिचालकों को महिला यात्रियों के सम्मान व आत्मरक्षा की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चालक व परिचालक महिला यात्रियों के साथ सम्मान पूर्वक व्यवहार करें और उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने में उनकी सहायता करें। बस/आॅटो/कैब में सवार महिलाएं व बच्चों की सुरक्षा का जिम्मा उन्हीं के कंधों पर हैं। स्वयं खुद जागरूक रहें और अपने सम्पर्क में आये व्यक्तियों को भी जागरूक करें। घरेलू हिंसा करने वाले लोगों का समाज के द्वारा बहिष्कार किया जाना चाहिये। नारी शक्ति , मातृ शक्ति खुद को कमजोर न समझे। शासन का यह मिशन शक्ति कार्यक्रम महिलाओं को जागरूकता प्रदान करने वाला हैं। एआरटीओ ने कहा कि दुपहिया वाहन चलाते समय महिलाएं हेल्टमेट अवश्य पहने, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाये और अपना वाहन निर्धारित स्थान पर ही खड़ा करें। वाहनों पर मानक के अनुरूप ही नम्बर प्लेट लगायी जाये। उन्होंने बताया कि ड्राईविंग लाईसेंस, पंजीकरण, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र सदैव अपने वाहन में रखे। निजी वाहन चालक डीजी, ओवर व एम परिवहन में अपने वाहन के पेपर रख सकते हैं। वाहन के नम्बर प्लेट पर गाड़ी के नम्बर के अलावा कुछ न करवाये। वाहन के शीषों पर काली फील्म भी न लगवाई जाये। एआरटीओ ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं व व्यक्तियों से विषेष तौर पर कहा कि शराब पीकर व मोबाईल पर बात करते हुये वाहन न चलाया जाये। उन्होंने कहा कि हमेषा वृद्ध, अपंग, असहाय तथा बच्चो की सहायता करें। सड़क पर अपनाई गयी सुरक्षा ही मूल्यवान जीवन की रक्षा हैं।
कार्यक्रम के दौरान एआरटीओ ने स्पष्ट निर्देष दिये कि माता-पिता/अभिभावक कम आयु के बच्चों को वाहन न चलाने दें तथा बच्चों को सड़को पर न खेलने दें। अभिभावक स्कूल बस पर निगरानी रखे कि यदि बस यातायात नियमों का उल्लंघन करती है तो स्कूल प्रबन्धक अथवा हापुड़ यातायात नियंत्रण कक्ष से 100 नम्बर पर सम्पर्क करें। साथ ही अपने बच्चों को यातायात नियमो की जानकारी दें। सड़क पर चलने, बस में चढ़ने व उतरने के तरीके सिखायें। माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल व अन्य स्थानो पर ले जाते समय उनकी सुरक्षा पूरा ध्यान रखें। इस अवसर पर एआरटीओ द्वारा सभी को शपथ भी दिलाई गयी।

IPL Fans के लिए खुशखबरी SHREE RATHNAM ने मैच देखने के लिए लगाया प्रोजेक्टर: अभी टेबल बुक करने के लिए कॉल करें: 8810077771, 8810177771.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here