नई शिवपुरी,राधापुरी,आलोक कालोनी सहित 14 कोरोना मरीज मिले

0
721
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन न करना लोगों की मुसीबत बढ़ा रहा है और कोरोना वायरस की चपेट में आने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। मंगलवार की शाम तक कोरोना संक्रमित 14 मरीज मिले है,जो इस प्रकार है। एसओसी आफिस असौड़ा हापुड़ में एक, मेरठ रोड दीवान पब्लिक स्कूल आलोक कालोनी हापुड़ में एक, कंदौला में एक, पक्काबाग हापुड़ में एक, सिकंदर गेट मदरसा हापुड़ में एक, राधापुरी हापुड़ में एक, गोयान पत्थर वाला कुंआ हापुड़ में एक, न्यू शिवपुरी हापुड़ में दो, सरस्वती मेडिकल हापुड़ में एक,धनौरा हापुड़ में एक,शैलेष फार्म पिलखुवा में एक, नया बास सिम्भावली में एक,पंचशील कालोनी हापुड़ में एक। कोरोना संक्रमित मरीजों को आईसोलेट कर दिया गया है।

*आज का OFFER:* Discount के साथ गाड़ी की डेंटिंग पेंटिंग कराने के लिए कॉल करें : 6397029177, 9759699022, 7417094122

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here