धड़ाधड़ हो रही हैं बाइक चोरी

0
361









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में सक्रिय वाहन चोर पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न खड़े कर रहे हैं कि भले ही पुलिस बाइक चोर गिरोह का खुलासा करती रहे, परंतु गिरोह के सदस्य धड़ाधड़ बाइक उड़ाते रहेंगे।
गांव सादकपुर का सुदीप चौधरी अपनी सिल्वर कलर की बुलैट से हापुड़ आया था कि फ्रीगंज रोड पर स्थित सहकारी बैंक के निकट से उसकी बाइक चोरी चली गई।
गांव अकड़ौली के सुनील कुमार की बाइक थाना धौलाना के अंतर्गत तहसील धौलाना आवास के निकट से बाइक को बदमाश ले उड़े।
गन्ना विकास समिति धौलाना के गन्ना परिवेक्षक डिप्टी सिंह की बाइक भी गन्ना समिति के पास से चोरी चली गई।
हापुड़ कोतवाली के अंतर्गत देवलोक कालोनी के आशीष शर्मा ने भी बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

CCTV कैमरे और GPS ट्रैकर लगवाने के लिए संपर्क करें: TRACKCOP: 8979003261, 8126293996


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here