हापुड़ सीमन / अमित कुमार (ehapurnews.com): थाना बाबूगढ़ के गांव रसूलपुर बहलोलपुर में गुरुवार की रात तरबूज के खेत की रखवाली कर रहे एक व्यक्ति पर तीन-चार लोगों ने हमला कर घायल कर दिया। घायल को हापुड़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार गांव रसूलपुर बहलोलपुर निवासी 48 वर्षीय सत्येंद्र सिंह गुरुवार की रात को अपने खेत पर खाट पर लेटे हुए तरबूज की फसल की रखवाली कर रहा था कि तीन-चार अज्ञात लोग आ धमके और सत्येंद्र सिंह के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मात्र एक रुपए में लोन करा कर घर ले जाओ AC, फ्रिज, वाशिंग मशीन: 9536777474
