हापुड़, सीमन : थाना हापुड़ देहात पुलिस ने गांव सलाई से जिला बदर को दबोच कर जेल भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि गांव सलाई का जावेद गुंडा अधिनियम के अंतर्गत जिला बदर था परंतु वह चोरी छिपे गांव सलाई में ही रह रहा था। पुलिस ने एक सूचना पर छापा मार कर जिला बदर जावेद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।