
रोटरी क्लब की महिलाओ ने किया पौधारोपण
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): रोटरी क्लब हापुड़ डायमंड की अध्यक्ष स्मृति रोटेरियन पूनम कर्णवाल ने अपने सत्र की शुरुआत एक भावनात्मक और पर्यावरणीय पहल “एक पेड़ माँ के नाम” से की।
इस अवसर पर क्लब के सभी सदस्यों ने प्रति सदस्य 10 कुल 150 पौधे लगाए। क्लब की सचिव रोटेरियन शिखा बंसल ने बताया कि क्लब समय-समय पर ऐसे सामाजिक प्रोजेक्ट करता रहता है और इन पौधों की नियमित देखरेख की जिम्मेदारी क्लब एवं सभी सदस्यों द्वारा ली जाएगी।
इस कार्यक्रम में रोटेरियन पायल गुप्ता, तनु शर्मा, प्रिया, नीरू, सुदिक्षा, रचना एवं प्रेरणा की भी सक्रिय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की सफलता में विशेष योगदान के लिए अध्यक्ष एवं सचिव ने डॉ. विपिन गुप्ता, मनोज कर्णवाल एवं डॉ. विक्रांत बंसल का विशेष आभार व्यक्त किया।
गाड़ी में लगवाएं धांसू व दमदार ऑडियो सिस्टम: 7417116804
