
एलायंस क्लब हापुड क्रिस्टल की महिलाओं ने मनाया तीज महोत्सव
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एलायंस क्लब क्रिस्टल ने मनाया तीज महोत्सव जिसमे पूनम वर्मा तीज क्विन चुना गया, सेकेंड रनरअप शिखा गोयल चुनी गई। कार्यक्रम में महिलाओं ने मेहंदी प्रतियोगिता रखी जिसमे शालनी अग्रवाल विनर घोषित हुई , तंबोला गेम्स में सभी महिलाओं और बच्चो ने हिस्सा लिया और शानदार उपहार जीते कार्यक्रम में तीज के त्योहार के बारे में कार्यक्रम सयोजिका अलपिका कंसल जी सभी को जानकारी दी।
कार्यक्रम सयोजिका अलपिका कंसल, रश्मि गर्ग, अंजली अग्रवाल ने कार्यक्रम का बहुत ही सुन्दरता के साथ आयोजन किया जिनमे अनेक गेम्स सभी को खिलाये गए जिसका सभी ने भरपूर आनंन्द लिया और शानदार उपहार जीते। तीज महोत्सव कार्यक्रम में अंजली अग्रवाल, रश्मि गर्ग,अलपिका कंसल,पूजा जैन, पूजा अग्रवाल,पूनम वर्मा, ईशु गुप्ता, पूर्णिमा अग्रवाल, शिखा गोयल,मानसी जैन,रुचि,शैली गोयल,शिखा गोयल,गीता, भावना जैन, अग्रवाल,गीता गोयल,मीनाक्षी गर्ग, पूनम, शालनी अग्रवाल, मिताली गोयल, मेघा गोयल, पूनम कर्णवाल आदि साथी मौजूद रही।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
