
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): महिला पतंजलि योग समिति में श्रावण मास में हरियाली तीज उत्सव का आयोजन किया गया। मंच संचालन सरोज माहेश्वरी ने किया। सावन के मल्हार गीत और नृत्य ने सबका मनमोहन लिया। पूनम पाठक कमलेश रानी नीलम सुदेश बिना सीता और अनीता ने खूबसूरत और मनमोहक गीतों से समा बांध दिया। लाविका और मीरा ने नृत्य के माध्यम से धूम मचा दी। पहाड़ी नृत्य सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में बीना, संतोष, मंजू, अंजना, राजकुमारी, मधु, सुषमा अनीता, पुष्पा, बिमला, शीलू, शिखा, मनीषा, राखी, गितेश, प्रेमा, लवी, गीता आदि उपस्थित रही। कार्यक्रम के मध्य में सावन महीने से संबंधित एवं भगवान शंकर से संबंधित प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम भी रखा गया जिसका बहनों ने बहुत उत्साह पूर्वक जवाब दिया और अंत में स्वादिष्ट जलपान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। अध्यक्ष आशा सोमानी ने सभी का आभार प्रकट किया।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867
