
चित्रकला प्रतियोगिता के विजयी प्रतियोगी पुरस्कृत
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):एलायंस क्लब हापुड़ माधव के तत्वावधान में एल.एन. पब्लिक स्कूल में एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता में कक्षा 8 से मोहम्मदा (प्रथम),धानी (द्वितीय) काव्या (तृतीय)।कक्षा 10 से हर्षिता त्यागी (प्रथम), निकिता त्यागी (द्वितीय), गर्वित वर्मा (तृतीय)कक्षा 11 से सौमिल (प्रथम), दीपिका (द्वितीय), तन्वी (तृतीय),सभी विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. अनिल बाजपेई (इंटरनेशनल चेयरमैन) ने कहा चित्रकला केवल एक कला नहीं, बल्कि विचारों और संवेदनाओं की अभिव्यक्ति है। बच्चों की रचनात्मकता देखकर यह विश्वास और भी गहरा होता है कि आने वाला भविष्य कल्पनाशील, विवेकशील और सशक्त होगा। ऐसे आयोजनों से बच्चों को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।अति विशिष्ट अतिथि श्री अजय बंसल (मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन ) ने अपने विचार रखते हुए कहा बच्चों की प्रतिभा और उनकी चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत सोच को देखकर अत्यंत आनंद और गर्व की अनुभूति हुई। यह प्रतियोगिता न केवल एक आयोजन थी, बल्कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की ओर एक सार्थक कदम भी थी।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष मोहित अग्रवाल सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
