
लेखपाल की मौत का जिम्मेदार कौन? अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तहसील धौलाना से निलंबित चल रहे लेखपाल सुभाष मीणा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। उत्तर प्रदेश चकबंदी लेखपाल संघ के आह्वान पर लेखपाल गुरुवार को एकत्र हुए जिन्होंने हापुड़ के कलेक्ट्रेट का रुख किया। प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही मृतक सुभाष मीणा के परिजनों को दो करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग की। परिवार के सदस्य को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने की भी मांग उठाई। ज्ञात हो कि 3 जून को गांव डहाना में एक व्यक्ति की शिकायत पर जन चौपाल में जिलाधिकारी ने लेखपाल सुभाष मीणा के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया था। इसके बाद आहट निलंबित लेखपाल ने बुधवार को जहर खा लिया जिसने गुरुवार की तड़के अस्पताल में दम तोड़ दिया। मामले में संगठन ने गुरुवार को प्रदर्शन किया और मांग की कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जब तक अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होती तब तक संगठन प्रदर्शन पर बैठा रहेगा।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
