
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र में चोरों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। थाना क्षेत्र के गांव हाजीपुर में बीती देर रात करीबदो बजे चोर एक बंद पड़े फार्म हाउस में दाखिल हुए। इससे पहले चोरों ने गंगा एक्सप्रेसवे में लगे मजदूरों के साथ मारपीट की। मजदूरों का दावा है कि करीब आधा दर्जन से अधिक चोरों ने दहशत का माहौल पैदा कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची र मामले की जांच में जुट गई।मजदूरों ने बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे पर काम कर रहे हैं। इसी बीच चोर आए जिन्होंने उनके साथ मारपीट की। उसके बाद कर हाजीपुर में एक बंद पड़े फार्म हाउस में दाखिल हुए। इस घटना से मजदूरों में भी दहशत की स्थिति बनी हुई है जिन्होंने किसी तरह शिव मंदिर में पहुंचकर शरण ली। ग्रामीणों ने भी कुछ संदिग्धों को देर रात देखा और पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।