
हापुड, सीमन/सुरेश जैन(ehapurnews.com): रेलवे-स्टेशन अधीक्षक हापुड अजब सिंह ने बताया कि प्राप्त शासनादेश के अनुसार ट्रेन नम्बर-22490 मेरठ सिटी लखनऊ वंदेभारत एक्सप्रेस 27 अगस्त 2025 से हापुड रेलवे-स्टेशन पर रूका करेगी। यह ट्रेन प्रातःकाल मेरठ से चलकर 7 बजकर 8मिनट पर हापुड रेलवे-स्टेशन पहुंचा करेगी तथा 7 बजकर 10 मिनट पर प्रस्थान किया करेगी। वापसी मे यही ट्रेन 22489 रात्रि 8 बजकर 58 मिनट पर हापुड रेलवे-स्टेशन पहुंचा करेगी तथा रात्रि 9 बजे प्रस्थान किया करेगी।आगामी 27 जौलाई-2025 को इस ट्रेन का हापुड रेलवे-स्टेशन पर रूकने का उद्घाटन समारोह है जिसमे हापुड-मेरठ के सांसद अरूण गोविल तथा रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेगें।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288

