
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ से बरेली, लखनऊ, मुरादाबाद जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। वंदे भारत एक्सप्रेस को हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव मिल गया है। रविवार को प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल, मेरठ हापुड़ लोकसभा सांसद अरुण गोविल, गाजियाबाद धौलाना लोकसभा सांसद अतुल गर्ग, हापुड़ सदर विधायक विजयपाल आढ़ती, गढ़ विधायक हरेंद्र तेवतिया ने संयुक्त रूप से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया। इस ट्रेन के हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने की मांग काफी समय से उठ रही थी। इसके पश्चात ट्रेन को हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया गया। बताया जा रहा है कि जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार वाराणसी, अयोध्या तक के लिए किया जाएगा जिससे वाराणसी, अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं का भी सफर आसान होगा।