
शहीद की प्रतिमा का अनावरण
हापुड सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड के ग्राम शरीफपुर में सोमवार को अमर शहीद हवलदार ज्ञानेन्द्र सिंह की प्रतिमा अनावरण अतिथियों ने फीता काटकर किया।जिला पंचायत हापुड की चेयरमैन रेखा नागर के पति प्रमोद नागर आदि ग्रामीणों ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपने श्रध्दासुमन अर्पित किए।उन्होने कहा कि शहीद का बलिदान सदैव याद रहेगा।
इस अवसर पर पूर्व सैनिक व ग्रामीण उपस्थित थे।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
