
बेलगाम दौड़ती ट्रैक्टर ट्राली से हादसों को न्यौता
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की सड़कों पर बेलगाम दौड़ती हुई ट्रैक्टर ट्रालियों हादसों को न्यौता देती फिर रही है और आए दिन हादसों की खबरें मिल रही है। ऐसे वाहनों का उपयोग व्यवसायिक रूप से हो रहा है।
हापुड़ की सड़कों पर दौड़ रही व्यवसायिक ट्रैक्टर ट्रॉलियों में लकड़ी, सरिया, ईट, सीमेन्ट, डस्ट, अनाज, रोडी, मलबा आदि भरी होती है। इन वाहनों पर वाहन नम्बर भी स्पष्ट रूप से अंकित नहीं है। ओवर लोडिङ ये वाहन ट्रैफिक पुलिस को ठेंगा दिखा रहे है और नौसीखिए ओवर लोडिड ट्रैक्टर ट्रालियों को हांक रहे है।
ये व्यवसायिक ट्रैक्टर ट्रालियां ओवर लोडिड होने के साथ-साथ ट्रैफिक रूल का खुला उल्लंघन है, पता नहीं ट्रैफिक पुलिस इन वाहनों पर हाथ डालने से क्यों कतरा रही है।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
