
हत्या के प्रयास के दो वांछित दबोचे
हापुड सीमन (ehapurnews.com):हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा पुलिस ने वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पिलखुआ के रम पुरा का शिवा व बाबूगढ के शेखपुर का नितिन है।पुलिस ने दोनो को जेल भेज दिया है।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867
